ऑस्कर (Oscars) में भारत का जीत का सपना टूटने के बाद अब दोबारा गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड (Golden Globes Award 2025) में भी ये सपना अधूरा ही रह गया है. कांन्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) में जीत के बाद गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड 2025 ((Golden Globes Award 2025) में डायरेक्टर पायल कपाड़िया (Payal Kapadia) की फिल्म 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' (All We Imagine as Light) दो कैटेगरी में नॉमिनेट हुई थी, लेकिन यहां भी भारत की जीत का सपना चकनाचूर हो गया. फिल्म दोनों ही कैटेगरी से बाहर हो गई. Also Read - OTT पर रिलीज हो रही है All We Imagine As Light, डायरेक्टर Payal Kapadia को Variety ने दिया ये टैग बता दें, 82वें गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड्स में इंडियन ऑडियन्स को पायल कपाड़िया से अवॉर्ड की उम्मीद थी. क्योंकि उनकी फिल्म 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' दो श्रेणी में नॉमिनेट हुई थी, इसी के साथ 2 नामांकन हासिल करके पायल ने इतिहास भी रच दिया था, लेकिन जीत का सपना उस वक्त टूट गया, जब पायल कपाड़िया 'बेस्ट डायरेक्टर' कैटेगरी में ब्रैडी कॉर्बेट से हार गईं. वहीं इससे पहले, 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' को 'बेस्ट मोशन पिक्चर-नॉन इंग्लिश लैंग्वेज' में एमिलिया पेरेज से जीत की दौड़ में पिछड़ना पड़ा था और उन्हें शिकस्त का मुंह देखा पड़ा था. Also Read - Today Entertainment News: पाकिस्तानी एक्टर तलत हुसैन का निधन, फिल्ममेकर पायल कपाड़िया को पीएम मोदी ने दी बधाई बेस्ट फिल्म (ड्रामा)- द ब्रुटलिस्ट बेस्ट टीवी सीरीज( म्यूजिकल या कॉमेडी)- हैक्स सिनेमेटिक एंड बॉक्स-ऑफिस अचीवमेंट- विक्ड बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग- एल माल, एमिलिया पेरेज बेस्ट फिल्म (म्यूजिकल या कॉमेडी)- एमिलिया पेरेज बेस्ट मेल एक्टर (ड्रामा)- द ब्रुटलिस्ट के लिए एन्द्रियन बॉडी बेस्ट मेल एक्टर (सपोर्टिंग रोल) कीरन कल्किन, ए रियल पेन बेस्ट फीमेल एक्टर इन टेलीविजन सीरीज- अन्ना सवाई फॉर शोगुन बेस्ट फीमेल एक्टर (ड्रामा)- आई एम स्टिल हेरे के लिए फरनैंडा टॉरेस बेस्ट मेल एक्टर (टेलीविजन सीरीज म्यूजिक-कॉमेडी)- जीन स्मार्ट, हैक्स बेस्ट फीमेल एक्टर (टेलीविजन सीरीज म्यूजिक-कॉमेडी)- जो सलदाना, एमिलिया पेरेज मालूम हो, पायल कपाड़िया भले ही गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड 2025 में जीत की रेस से बाहर हो गईं हों, लेकिन वो पहली ऐसी भारतीय डायरेक्टर बन गईं हैं, जिन्होंने गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड में बेस्ट डायरेक्टर कैटेगरी के नामांकन में अपनी जगह बनाई. उनकी फिल्म 'आल वी इमेजिन एज लाइट' ने अन्य फिल्मों को पछाड़ते हुए फाइनल में अपनी जगह बनाई थी, लेकिन अफसोस बस इस बात का है, कि फिल्म जीत का खिताब पाने से चूक गई हैं. एंटरटेनमेंट (Entertainment News) और बॉलीवुड की तमाम खबरें पढ़ने के लिए देखते रहिए बॉलीवुड लाइफ... None
Popular Tags:
Share This Post:
What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- January 6, 2025
-
- January 6, 2025
-
- January 6, 2025
Featured News
Latest From This Week
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.