श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) टीवी की उन अदाकाराओं में से एक हैं जो कि अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है जब श्वेता तिवारी की तीसरी शादी की खबर उड़ी थी. जिसके बाद श्वेता तिवारी ने खुद आकर इस खबर पर सफाई दी थी. श्वेता तिवारी ने दावा किया था कि विशाल आदित्य सिंह उनको अपनी मां मानते हैं. इसी बीच श्वेता तिवारी को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आ रही है. ताजा मिल रही जानकारी की मानें तो श्वेता तिवारी को कोर्ट से बड़ी राहत मिल गई है. श्वेता तिवारी के खिलाफ 4 साल से चल रहे फ्रॉड केस को कोर्ट ने बंद करने के आदेश दिए हैं. 4 साल पहले श्वेता तिवारी के एक्स पति अभिनव कोहली ने उनके खिलाफ फ्रॉडबाजी का एक केस दर्ज करवाया था. अब कोर्ट के कहने पर श्वेता तिवारी के खिलाफ हुए इस FIR को रद्द कर दिया गया है. फ्री प्रेस जर्नल की एक रिपोर्ट की मानें तो 17 दिसंबर 2024 को सबमिट हुई एक समरी रिपोर्ट कोर्ट के सामने पेश की गई थी. इस दौरान अभिनव कोहली का वकील किसी भी आरोप के लिए सबूत पेश नहीं कर पाए. ऐसे में कोर्ट ने इस केस को बंद कर दिया. कोर्ट के इस फैसले ने श्वेता तिवारी को रात दी है. साल 2021 से श्वेता तिवारी ये केस लड़ रही थीं. Also Read - Shweta Tiwari के हुस्न के आगे बॉलीवुड हसीनाएं भी हैं पानी कम चाय, 44 की उम्र में बिकिनी फोटोज देख फटी रह जाएंगी आंखें गौरतलब है कि साल 2013 में श्वेता तिवारी ने अभिनव कोहली के साथ दूसरी शादी की थी. शादी में कुछ साल खुशहाल बिताने के बाद श्वेता तिवारी और उनके पति के बीच अनबन होने लगी. साल 2019 में श्वेता तिवारी ने अपने पति से अलग होने का फैसला किया. इस दौरान श्वेता तिवारी ने अभिनव कोहली पर पलक तिवारी के साथ बद्तमीजी करने के आरोप भी लगाए थे. कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान अभिनव कोहली ने श्वेता तिवारी को जमाने के सामने खूब ताने मारे थे. ऐसी ही एंटरटेनमेंट (Entertainment News) की लेटेस्ट खबरों के लिए बॉलीवुडलाइफ के साथ बने रहिए. Also Read - फैंस को बिना बताए तीसरी शादी करके बैठी हैं Shweta Tiwari? अब जाकर Actress ने तोड़ी चुप्पी None
Popular Tags:
Share This Post:
What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- January 6, 2025
-
- January 6, 2025
-
- January 6, 2025
Featured News
Latest From This Week
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.