HI

'इज्जत से रह वरना चोटी काट'... Bigg Boss 18 में छोटे से मजाक पर भड़कीं Chaahat Pandey तो आग बबूला हुए Karan Veer Mehra

सलमान खान (Salman Khan) के शो 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) में इन दिनों खूब घमासान देखने को मिल रहा है. समय के साथ ये गेम सितारों के लिए और भी मुश्किल होता चला जा रहा है. हालांकि फिनाले से पहले करणवीर मेहरा (Karan Veer Mehra) और चुम दरांग (Chum Darang) की जोड़ी खूब धूम मचा रही है. बिग बॉस 18 के बीते एपिसोड में घरवाले इन दोनों के बीच फूट डालने की कोशिश करते नजर आए. वहीं दूसरी तरफ करणवीर मेहरा ने चाहत पांडे का अच्छे से क्लास लगा दी. मजाक मजाक में करणवीर मेहरा और चाहत पांडे के बीच जबरदस्त टकराव देखने को मिला. बिग बॉस 18 के बीते एपिसोड में करणवीर मेहरा, चाहत पांडे के कथित गुजराती बॉयफ्रेंड के बारे में बात करते नजर आए. Also Read - Bigg Boss 18: Chum Darang ने दबी जबान में किया Karan Veer Mehra से प्यार का इजहार, Salman Khan के मुंह से निकली ये बात चाहत पांडे के मना करने पर करणवीर मेहरा ने अपना मुंह बंद कर लिया. इसी बीच रजत दलाल ने फिर से चाहत पांडे को सोलो कंटेस्टेंट बताकर परेशान करना शुरू कर दिया. इस काम में करणवीर मेहरा भी रजत दलाल की मदद करते नजर आए. बस फिर क्या था. बातों ही बातों में चाहत पांडे का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया. चाहत पांडे ने करणवीर मेहरा से झगड़ा करना शुरू कर दिया. गुस्से में चाहत पांडे ने करणवीर मेहरा का कुछ सामान भी फेंक दिया. ऐसे में भला करणवीर मेहरा कैसे चुप रह सकते थे. करणवीर मेहरा ने भी चाहत पांडे को रोकने की कोशिश की. चाहत पांडे मना करने पर भी नहीं रुकीं. ऐसे में करणवीर मेहरा ने चाहत को धमकी दे डाली. करणवीर मेहरा बिग बॉस 18 के घर में कहते नजर आए मैं अविनाश नहीं हूं और न ही विवियन डीसेना हूं जो तुम्हारी सारी बातें सुन लूंगा. अगर तुमने मेरे सामान को हाथ लगाया तो मैं तुम्हारे सॉफ्ट टॉय को जला दूंगा और इसकी चोटी भी काट दूंगा. करणवीर मेहरा की धमकी सुनकर चाहत पांडे को सदमा लग गया. वहीं अविनाश इस झगड़े को खत्म करवाने की कोशिश करते नजर आए. ऐसी ही एंटरटेनमेंट (Entertainment News) की लेटेस्ट खबरों के लिए बॉलीवुडलाइफ के साथ बने रहिए. Also Read - Bigg Boss 18: न्यूयॉर्क के Times Square पर दिखी Karan Veer Mehra की झलक, Video देख लोग बोले- 'अब तो जीत पक्की' None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.