Bigg Boss 18 Karanveer Mehra Shilpa Shirodkar Friendship Break: रियलिटी शो बिग बॉस के घर में कंटे्स्टेंट्स के रिश्ते बनते और बिगड़ते रहते हैं. सीजन 18 में भी ऐसा ही देखने के लिए मिल रहा है. बिग बॉस 18 के शुरुआती दिनों में करणवीर मेहरा और शिल्पा शिरोड़कर की बीच गहरी दोस्ती देखने के लिए मिली थी, लेकिन जैसे जैसे गेम आगे बढ़ा वैसे वैसे दोनों की दोस्ती में दिक्कतें दिखाई देने लगीं और अब करणवीर ने सामने से शिल्पा शिरोड़कर से दोस्ती तोड़ दी है. करण ने शिल्पा से 5 तीखे सवाल किए हैं. बिग बॉस 18 के नॉमिनेशन टास्क में करणवीर मेहरा और शिल्पा शिरोड़कर की दोस्ती गेम के भेंट चढ़ गई. इस टास्क में करणवीर शिल्पा से पूछते दिखे कि आप क्या सोचकर विवियन डीसेना से माफी मांगना चाहती हैं। पूरा घर मुझसे कह रहा था कि शिल्पा आपके साथ सही नहीं कर रही लेकिन मैंने फिर भी कहा कि मैं दोस्ती में इन्वेस्ट करना चाहता हूं, लेकिन इसके बाद भी अगर आप 50 दिन करणवीर के कहने पर विवियन से माफी मांगने जाओगे तो मुझे ऐसी दोस्ती नहीं चाहिए। करणवीर ने कहा कि मुझे ऐसी दोस्ती नहीं चाहिए जिसमें किसी भी तरह की क्लैरिटी नहीं है। करणवीर मेहरा की बातें सुनकर शिल्पा का दिल टूट जाता है और फूट-फूटकर रोने लगती हैं. #BiggBoss18 Tomorrow Nomination Task! Karanveer Mehra Aur Shilpa Ke Rishte Mein Aayi DARAAR pic.twitter.com/iefvxvIdAp — BiggBoss24x7 (@BB24x7_) January 6, 2025 बता दें कि बिग बॉस 18 का घर में विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा और शिल्पा शिरोडकर की दोस्ती में ट्राई एंगल देखने के लिए मिल रहा है. शो में करणवीर और विवियन एक दूसरे को दोस्त बताते हैं, लेकिन दोनों ने गेम एक दिन भी साथ नहीं खेला है. दोनों गेम में दूर ही रहते हैं, लेकिन शिल्पा करण और विवियन के बीच काफी ज्यादा कंफ्यूज दिखी हैं. वह कई बार विवियन-विवियन करती दिखी हैं, लेकिन वह ज्यादा समय करणवीर मेहरा के साथ दिखी हैं. इस वजह से दर्शख भी शिल्पा शिरोड़कर का विवियन और करण से रिश्ता क्लियरली नहीं समझ पा रहे थे. ऐसी ही एंटरटेनमेंट (Entertainment News) की लेटेस्ट खबरों के लिए बॉलीवुडलाइफ के साथ बने रहिए. None
Popular Tags:
Share This Post:
What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- January 6, 2025
-
- January 6, 2025
-
- January 6, 2025
Featured News
Latest From This Week
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.