HI

कौन होगी एकता कपूर की नई 'नागिन'? उर्फी जावेद से अंकिता लोखंडे तक, लिस्ट में शामिल हैं ये नाम

बिग बॉस (Bigg Boss) के बाद सबसे ज्यादा देखा जाने वाला TV का पॉपुलर और एकता कपूर (Ekta Kapoor)का अलौकिक ड्रामा शो 'नागिन' (Naagin) जल्द ही अपने नए सीजन के साथ शुरू होने वाला है. इसके अब तक 6 सीजन आ चुके हैं और सभी के सभी हिट रहे हैं। वहीं अब इस शो की कर्ता-धर्ता एकता एक बार फिर नागिन के साथ स्क्रीन पर दस्तक देने वाली हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक वह अपने इस सुपरहिट सीरियल के लिए 'नई नागिन' (Naagin 7) की तलाश में जुट गई हैं. ऐसे में आज हम आपको टीवी की कुछ एक्ट्रेसेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जो नागिन के रोल के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं और एकता कपूर के इस शो में लीड एक्ट्रेस का रोल कर सकती हैं. 'बिग बॉस' फिनाले (Bigg Boss Finale) के बाद फैंस को एकता कपूर के नागिन शो का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार रहता है. वहीं जैसे-जैसे बिग बॉस फिनाले की तरफ बड़ रहा है, वैसे-वैसे नागिन के सीजन 7 (Naagin Season 7) की तैयारियां भी तेज हो गई है. इसी बीच कुछ टीवी एक्ट्रेसेस के नाम सामने आए हैं, जो नागिन 7 में लीड रोल कर सकती हैं. इस लिस्ट में उर्फी जावेद से अंकिता लोखडे तक का नाम शामिल है. हालांकि किसका नाम कंफर्म किया गया है, इसके बारे में अभी तक पता नहीं चला है. तो चलिए जानते हैं एकता कपूर की अगली नागिन कौन हो सकती हैं. प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) TV की टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल प्रियंका चाहर चौधरी का नाम 'बिग बॉस सीजन 16' के बाद से नागिन के लिए सामने आ रहा है. वहीं इस बार भी यानी 'नागिन 7' के लिए प्रियंका का नाम सामने आया है. हालांकि अभी तक इसे लेकर दोनों के बीच कुछ फाइनल नहीं हो पाया है. रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) टीवी की छोटी बहु के नाम से जानी जानें वाली एक्ट्रेस रुबीना दिलैक भी 'नागिन' के लिए बिल्कु्ल परफेक्ट हैं. सभी एक्ट्रेस की खूबसूरती के साथ एक्टंगि के भी कायल हैं. ऐसे में अगर मेकर्स रुबीना दिलैक को 'नागिन 7' में लीड एक्ट्रेस के तौर पर कास्ट करते हैं, तो शो की TRP आसामन छू सकती है. अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) पवित्र रिश्ता की अर्चना यानी अंकिता लोखंडे को उनके फैंस नागिन के किरदार में जरूर देखना चाह रहे होंगे. अंकिता इस रोल के लिए परफेक्ट साबित हो सकती हैं. ऐसे में नागिन 7 के लिए मेकर्स इनके नाम पर विचार कर सकते हैं. उर्फी जावेद (Uorfi Javed) अपने ड्रेसिंग सेंशन को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाली एक्ट्रेस उर्फी जावेद ने हाल ही में नागिन से जुड़ी एक बहुत ही बेहतरीन ड्रेस बनाई थी, जिसे देखने के बाद लोगों ने अंदाजा लगाया कि शायद उर्फी नागिन 7 में नागिन बनने वाली हैं. हालांकि अभी तक इसपर किसी का भी कोई बयान सामने नहीं आया है. संजीदा शेख (Sanjeeda Shaikh) एकता कपूर के शो नागिन के लिए संजीदा शेख भी बिल्कुल परफेक्ट हैं. इनकी एक्टिंग ही नहीं बल्कि खूबसूरती भी कमाल की है. ऐसे में संजीदा नागिन की TRP को टॉप पर ले जा सकती हैं. शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) इस लिस्ट में 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' कि नायरा यानी शिवांगी जोशी का नाम भी शामिल हैं. अभी तक लोगों ने शिवांगी को बेहद क्यूट और रोमांटिक रोल में देखा है, लेकिन अगर यह नागिन का रोल करती हैं, तो एक्ट्रेस इस शो की टीआरपी को हाई कर सकती हैं. क्योंकि इनकी फैन फॉलोइंग भी काफी ज्यादा है. ऐसी ही एंटरटेनमेंट (Entertainment News) की लेटेस्ट खबरों के लिए बॉलीवुडलाइफ के साथ बने रहिए. None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.