शोबिज की दुनिया छोड़ने वाली पूर्व अभिनेत्री और 'बिग बॉस' फेम सना खान (Sana Khan) के घर में एक बार किलकारी गूंजी है. सना खान ने एक बार बेटे को जन्म दिया है. उन्होंने फैंस के साथ ये खुशखबरी सोशल मीडिया पर शेयर की है. सना खान की पोस्ट पर उनके तमाम चाहने वाले फैंस बधाई दे रहे हैं. बताते चलें सना खान और उनके पति मुफ्ती अनस सैय्यद (Mufti Anas Saiyad) पहले बता दिया था कि वह माता-पिता बनने वाले हैं. यहां तक कि इस कपल ने ये भी बताया था कि अगर बेटी होगी तो किन अक्षर से नाम रखेंगे और अगर बेटा होगा तो किन अक्षरों से नाम रखेंगे. Also Read - TV की इन अभिनेत्रियों ने B-Grade फिल्मों में किया काम, एक ने तो बाद में शोबिज को कह दिया अलविदा फिल्मों में नजर आने वाली पूर्व एक्ट्रेस सना खान ने एक्टिंग करियर को छोड़ दिया था. सना खान ने मुफ्ती अनस सैय्यद के साथ शादी कर ली थी. अब वह दूसरी बार मां बनी हैं. सना खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर कर बताया है कि वह बेटे की मां बन गई हैं. उन्होंने इसके साथ कैप्शन लिखा है, 'अल्लाह ताला ने हर चीज मुकद्दर में लिखा है. वक्त आने पर अल्लाह उसको अता कर देता है और जब अता करता है तो झोलियां खुशियों से भर देता है. हैप्पी पेरेंट्स. सना खान के फैंस उन्हें दोबारा मां बनने पर बधाई दे रहे हैं.' Also Read - 'मुझे 10-12 बच्चे चाहिए...' प्रेग्नेंट Sana Khan ने जाहिर की इच्छा, Postpartum Depression की उड़ाई खिल्ली A post shared by Saiyad Sana Khan (@sanakhaan21) बताते चलें कि अपने व्लॉग में सना खान और उनके पति मुफ्ती अनस सैय्यद ने बताया था कि अपने दूसरे बच्चे का नाम किस अक्षर पर रखेंगे. उन्होंने बताया था कि बेटी होगी तो F,Z,K अक्षर से नाम रखेंगे और अगर बेटा होगा तो T,K,M अक्षरों से नाम रखेंगे. गौरतलब है कि सना खान ने मुफ्ती अनस सैय्यद के साथ साल 2020 में शादी की थी. ये कपल ने शादी के तीन साल बाद 2023 में बेटे तारिक जमील का वेलकम किया था. अब सना खान और मुफ्ती अनस सैय्यद दोबारा बेटे के माता-पिता बने हैं. ऐसी ही एंटरटेनमेंट (Entertainment News) की लेटेस्ट खबरों के लिए बॉलीवुडलाइफ के साथ बने रहिए. Also Read - 'कैसे बीवी को छोटे कपड़े पहनने देते हैं पति?' Rubina Dilaik के शो में Sana Khan ने मर्दों पर साधा निशाना None
Popular Tags:
Share This Post:
What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- January 6, 2025
-
- January 6, 2025
-
- January 6, 2025
Featured News
Latest From This Week
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.