South Actor Vishal: साउथ के एक्शन स्टार विशाल (Vishal) अपनी अपकमिंग फिल्म 'गजा राजा' (Gaja Raja) से जल्द ही स्क्रीन पर वापसी करेंगे. उनकी ये फिल्म 12 जनवरी को रिलीज होगी. इस बीच उनका एक वीडियो सामने आया जिसे देखकर उनके फैंस को उनकी चिंता सताने लगी है. दरअसल, रविवार को फिल्म के मेकर्स ने एक प्री-रिलीज इवेंट किया था. जिसमें फिल्म के लीड एक्टर विशाल, डायरेक्टर सुंदर सी और फिल्म से जुड़े अन्य लोग मौजूद थे. इस दौरान इवेंट में विशाल (Vishal) के माइक पकड़ते समय हाथ बहुत तेज कांपने लगे, जिसे देखकर उनके फैंस को उनकी तबियत की चिंता सताने लगी. Also Read - South Gossips Today: 'लियो' का तीसरा गाना हुआ रिलीज, रवि तेजा ने शिल्पा शेट्टी संग किया डांस एक्टर विशाल (Vishal) के हाथ कांपते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. जिसे देखकर उनके फैंस को जहां उनकी हेल्थ को लेकर चिंता सता रही हैं, तो वहीं बताया जा रहा है कि बुखार की वजह से साउथ एक्टर विशाल के हाथ अचानक से स्टेज पर कांपने लगे थे, वहीं कुछ नेटिजेन्स ने भी हैरानी जाते हुए कहा कि आखिर विशाल को क्या हुआ? उनके हाथ क्यों कांपने लगे, और अगर उनकी तबीयत ठीक नहीं थी तो उन्हें इवेंट में आने की क्या जरूरत थी?. Also Read - South Gossisp of The Week: 'एनिमल' के लिए महेश बाबू थे पहली पसंद, प्रभास के वैक्स स्टैच्यू पर निकला लोगों का गुस्सा Take care vishal naa y hand ivolo nadungudhu?? #MadhaGajaRaja pic.twitter.com/LLHjhDFKHp — Sanjayrant/alterego (@as_rantts) January 5, 2025 वहीं जब से विशाल (Vishal) का ये वीडियो वायरल हुआ है, उनके फैंस के लगातार रिएक्शन आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'उन्हें क्या हो गया? उनका हाथ इतना क्यों कांप रहा, वे माइक भी नहीं पकड़ पा रहे. उनके फैंन ने एक्टर के जल्द ठीक होने की कामना की, वहीं दूसरे यूजर ने लिखा , 'भले ही वे बुखार से परेशान हैं, फिर भी फिल्म #GajaRaja के प्रमोशन इवेंट में आए. Also Read - सेंसर बोर्ड पर घूस के आरोप लगाने के बाद Mark Antony स्टार Vishal ने किया मोदी सरकार का शुक्रिया, जानें क्या कहा? फैंस उनके जल्द से जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं, उनके लिए वे ढेरों 'गेट वेल सून' (Get Well Soon) के मैसेज भेज रहे हैं, मालूम हो, फिल्म 'गजा राजा' (Gaja Raja) में विशाल (Vishal) के साथ-साथ अंजलि (Anjali), वरालक्ष्मी सरथकुमार (Varalakshmi Sarathkumar), सतीश (Satish), सोनू सूद (Sonu Sood) और दिवंगत मनोबाला जैसे दिग्गज एक्टर्स नजर आएंगे. ये फिल्म पहले साल 2013 में रिलीज होनी थी, लेकिन 12 साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार ये फिल्म रिलीज होने को लेयार है. अब देखने वाली बात होगी कि फिल्म को दर्शकों का कैसा रिस्पॉन्स मिलेगा. सी ही एंटरटेनमेंट (Entertainment News) की लेटेस्ट खबरों के लिए बॉलीवुडलाइफ के साथ बने रहिए. None
Popular Tags:
Share This Post:
What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- January 6, 2025
-
- January 6, 2025
-
- January 6, 2025
Featured News
Latest From This Week
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.