Pushpa 2 Box Office: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा 2 की जादू फैंस के बीच खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. साल 2024 के 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में आई ये फिल्म लगातार अपना जलवा दिखा रही है. फिल्म ढेर सारे रिकॉर्ड तोड़ चुकी हैं. हिंदी में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म पुष्पा 2 बन गई है. इतना ही नहीं, इंडिया में भी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 ही रह गई है. अब फिल्म ने एक और इतिहास रच दिया है. 32वें दिन पुष्पा 2 ने कमाल का कलेक्शन कर नया रिकॉर्ड बनाया है. आइए आपको कमाई बताते हैं. Also Read - संध्या थिएटर भगदड़ मामले में Allu Arjun को बड़ी राहत, कोर्ट ने Pushpa 2 एक्टर को दी जमानत अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2) पांचवें हफ्ते में भी सिनेमाघरों में राज कर रही है. बीते दिन यानी पांचवें रविवार को फिल्म ने अच्छी खासी कमाई की है. Sacnilk की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार यानी 32वें दिन फिल्म ने 6.51 करोड़ रुपये की कमाई की है, जो बिल्कुल भी बुरी नहीं है. इससे पहले शनिवार को फिल्म 5.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी. यानी इस बार का वीकेंड भी पुष्पा 2 के लिए अमेजिंग रहा है. अब तक फिल्म ने टोटल कलेक्शन 1200 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है. दावा है कि फिल्म की टोटल कमाई 1205.51 करोड़ रुपये हो गई है. बता दें कि पुष्पा 2 इंडिया की पहली ऐसी फिल्म है, जो घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 1200 करोड़ का आंकड़ा छूने वाली फिल्म बनी है. इससे पहले कोई भी फिल्म इस क्लब में एंट्री नहीं मार पाई है. इससे पहले पुष्पा 2 ने 1030 करोड़ रुपये के बाहुबली के कलेक्शन को पीछे छोड़ा था. Also Read - Dangal का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब है Pushpa 2, Aamir Khan की टीम ने Allu Arjun के लिए कही ये बात बता दें कि पुष्पा 2 (Pushpa 2) अभी तक धाकड़ कमाई कर रही है, लेकिन अब फिल्म की कमाई को झटका लग सकता है. नए साल के साथ सिनेमाघरों में ढेर सारी नई फिल्में रिलीज होने वाली हैं. जनवरी के महीने में सिनेमाघरों में राशा थडानी-अमन देवगन की 'आजाद', कंगना रनौत की 'इमरजेंसी', राम चरण और कियारा आडवाणी की 'गेम चेंजर', सोनू सूद की 'फतेह' , अक्षय कुमार, निमरत कौर और सारा अली खान की एक्शन थ्रिलर 'स्काई फोर्स' सिनेमाघरों में धमाका करने आ रही है. इन फिल्मों से अब पुष्पा 2 को टक्कर लेनी है, जिसे रिलीज हुए 33 दिन होने आए हैं. ऐसी ही एंटरटेनमेंट (Entertainment News) की लेटेस्ट खबरों के लिए बॉलीवुडलाइफ के साथ बने रहिए. Also Read - यूट्यूब पर छाया Sikandar का दमदार टीजर, Salman Khan ने आते ही Allu Arjun और Shah Rukh Khan की निकाली हवा None
Popular Tags:
Share This Post:
What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- January 6, 2025
-
- January 6, 2025
-
- January 6, 2025
Featured News
Latest From This Week
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.