अपनी दमदार फिटनेस और एक्शन सीक्वेंस के लिए जाने जानें वाले एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और आए दिन फैंस के साथ-साथ कोई न को वीडियो (Tiger Shroff Video) शेयर करते रहते हैं, जिसमें कुछ फिटनेस से जुड़ी क्लिप भी होती हैं. इसी बीच एक्टर का नया पोस्ट सामने आया है, जिसमें उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल हो रहा है. दरअसल, टाइगर श्रॉफ हाल ही में डेंगू (Dengue) की चपेट में आ गए थे, जिससे रिकवर होने के बाद उन्होंने फैंस के साथ अपनी फोटो शेयर की है. हालांकि उनकी ये तस्वीर सामने आने के बाद से फैंस अपने चहेते स्टार को लेकर काफी टेंशन में आ गए हैं. Also Read - Baaghi 4: सिरफिरे आशिक से सीधा 'खलनायक' बने Sanjay Dutt, जानिए क्यों आई फैंस को Animal की याद डांस और मार्शल आर्ट्स में महारत हासिल करने वाले टाइगर श्रॉफ ने अपने इंस्टाग्राम (Tiger Shroff Instagram) अकाउंट पर अपनी लेटेस्ट फोटो शेयर की है. इस फोटो में उनका पिचका हुआ चेहरा, सूखी आंखों से छलका दर्द और मुरझाया चेहरा साफ-साफ नजर आ रहा है. वहीं डेंगू से रिकवरी के तुरंत बाद की फोटो शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन भी लिखा है. टाइगर ने लिखा, 'ये फोटो मैंने डेंगू से रिकवर होने के बाद ली है.' एक तरफ जहां फैंस एक्शन स्टार की ऐसी हालत देखकर परेशान हैं, वहीं उन्हें यह भी राहत ही कि एक्टर अब ठीक है. Also Read - Singham Again के इन सीन्स पर CBFC ने चलाई कैंची, रिलीज से ठीक पहले Rohit Shetty को दिया सदमा A post shared by Tiger Shroff (@tigerjackieshroff) आपको बता दें 1 नवंबर, 2024 दीवाली के मौके पर रिलीज हुई 'सिंघम अगेन' में टाइगर (Tiger Shroff) ने ACP सत्या का रोल प्ले किया था. मल्टी स्टारर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मिलाजुला कलेक्शन किया था. वहीं अगर बात करें टाइगर के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की तो, वह जल्द ही बागी 4 में नजर आने वाले हैं. इस फिल्में उनके अलावा संजय दत्त, सोनम बाजवा और हरनाज संधू लीड रोल में नजर आएंगी. ऐसी ही एंटरटेनमेंट (Entertainment News) की लेटेस्ट खबरों के लिए बॉलीवुडलाइफ के साथ बने रहिए. Also Read - कृति सेनॉन के दिल में धड़कता था इन स्टार्स का नाम, इस बिजनेसमैन संग तो चला लंबा चक्कर! None
Popular Tags:
Share This Post:
What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- January 6, 2025
-
- January 6, 2025
-
- January 6, 2025
Featured News
Latest From This Week
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.