Aamir Khan Trolled: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान अपनी फिल्मों से फैंस का हमेशा ही ध्यान खींचकर रखते हैं. एक्टर की फिल्मों का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं, लेकिन आमिर कई बार अपने यूनिक फैशन सेंस की वजह से भी लोगों को हैरान कर देते हैं. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है. आमिर हाल ही में अपने बड़े बेटे जुनैद खान के साथ स्पॉट हुए, लेकिन यहां पर फैंस का ध्यान बॉलीवुड स्टार बाप-बेटे की जोड़ी पर नहीं गया, बल्कि आमिर खान के फैशन ने हर किसी को हैरान कर दिया. आइए आपको वीडियो दिखाते हैं. Also Read - जब Salman Khan संग कभी काम ना करने की Aamir Khan ने खाई थी कसम, जानें वो किस्सा दरअसल, आमिर खान (Aamir Khan) और जुनैद खान बीती रात एक साथ स्पॉट हुए. इस दौरान आमिर ग्रे कलर का शॉर्ट कुर्ता और ब्लैक पटियाला पहने दिखे. उन्होंने आंखों पर चश्मा लगाए रखा और अपने लुक को और अट्रैक्टिव बनाने के लिए ऑक्सीडाइज झुमका फ्लॉन्ट करते हुए दिखे. आमिर ने इस इवेंट में अपने यूनिक लुक के साथ पैपराजी को जमकर पोज दिए, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. एक्टर ने अपने फैंस के साथ भी ढेर सारी सेल्फी क्लिक करवाई, तो पैपराजी भी आमिर के इस लुक को कैप्चर करने के लिए उनकी ढेर सारी फोटोज क्लिक करते हुए दिखे.आमिर खान के इस लुक की फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ लोग एक्टर को ट्रोल करते हुए उनके मजे भी ले रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'झुमका गिरा रे बरेली के बाजार से.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'ये कौन से गोला से आया है.' इसी तरह के फनी कमेंट्स कई फैंस ने किए हैं. Also Read - Dangal का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब है Pushpa 2, Aamir Khan की टीम ने Allu Arjun के लिए कही ये बात देखें वीडियो A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) आमिर खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आए थे. इसके बाद अब वह फिल्म सितारे जमीन पर में नजर आने वाले हैं. ये एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म होगी, जिसमें जेनेलिया डिसूजा नजर आने वाली हैं. साल 2007 में रिलीज हुई 'तारे जमीन पर' का सीक्वल होगा. इसके अलावा, आमिर फिल्म लाहौर 1947 का निर्माण करेंगे, जिसका निर्देशन राजकुमार संतोषी कर रहे हैं. ऐसी ही एंटरटेनमेंट (Entertainment News) की लेटेस्ट खबरों के लिए बॉलीवुडलाइफ के साथ बने रहिए. Also Read - इस फिल्म में किस करते समय नर्वस थे Aamir Khan, एक्ट्रेस बोलीं- जब हमने... None
Popular Tags:
Share This Post:
What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- January 6, 2025
-
- January 6, 2025
-
- January 6, 2025
Featured News
Latest From This Week
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.