Bigg Boss 18 Chahat Pandey Mother: रियलिटी शो सलमान खान अपने फिनाले की ओर तेजी से बढ़ रहा है. इस रियलिटी शो का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी, 2025 को होगा. फिनाले से पहले घर में फैमिली वीक हुआ, जिसमें शो के तमाम कंटेस्टेंट्स के घरवालों ने एंट्री ली. इस मौके पर ढेर सारी मस्ती हुई तो कई कंटेस्टेंट्स के परिवार के सदस्य एक दूसरे के बहस भी करते हुए नजर आए. फैमिली वीक में चाहत पांडे की मां कई कंटेस्टेंट्स के कैरेक्टर पर सवाल उठाती हुई नजर आईं, ऐसे में सलमान खान भी वीकेंड का वार में चाहत से उनके बॉयफ्रेंड के बारे में पूछते हुए दिखे. ये बात चाहत पांडे की मां को जरा भी पसंद नहीं आई है और इसी वजह से अब वह मेकर्स को खुली चेतावनी देती हुई दिखी हैं. दरअसल, बिग बॉस के एक फैन पेज पर चाहत पांडे (Chahat Pandey) की मां के बयान का खुलासा किया गया है, जिसमें वह बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के मेकर्स को खुली चेतावनी देती हुई दिख रही हैं. उन्होंने मेकर्स को ओपन चैलेंज देते हुए कहा है कि अगर वे लोग उनकी बेटी का बॉयफ्रेंड या उसकी कोई एक तस्वीर ढूंढकर ला दे तो वो उन्हें 21 लाख का इनाम देगी. चाहत पांडे की मां ने कहा है कि वह उनकी बेटी के बॉयफ्रेंड को ढूंढने वाले को 21 लाख रुपये नकद देंगी. बता दें कि सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें हैं कि चाहत पांडे किसी गुजराती लड़के को डेट कर रही हैं और चाहत ने बिग बॉस में आने से पहले अपनी मां को अपने बॉयफ्रेंड से मिलवाया भी था, लेकिन एक्ट्रेस की मां उनके इस रिश्ते से बिल्कुल भी खुश नहीं हैं. इंडिया फोरम की एक रिपोर्ट के मुताबिक, चाहत की मां चाहती हैं कि उनकी बेटी उनकी किसी बिरादरी में शादी करें. बता दें कि बिग बॉस 18 में चाहत पांडे की मां ने आकर अपनी बेटी की जमकर तारीफ की थी. उन्होंने अपनी बेटी के कैरेक्टर की बात करते हुए उन्हें चरित्रवान बताया था. इस दौरान उन्होंने अविनाश मिश्रा की जमकर बेइज्जती की थी. उन्होंने अविनाश के लिए कहा था कि गांव में गोबर लीपने वाली लड़की भी उन्हें घास नहीं डालेगी. इतना ही नहीं, उन्होंने ईशा सिंह को शालीन भनोट संग रिश्ते को लेकर भी खरी खोटी सुनाई थी. ऐसी ही एंटरटेनमेंट (Entertainment News) की लेटेस्ट खबरों के लिए बॉलीवुडलाइफ के साथ बने रहिए. None
Popular Tags:
Share This Post:
What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- January 6, 2025
-
- January 6, 2025
-
- January 6, 2025
Featured News
Latest From This Week
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.