बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्शनिस्ट नाम से फेमस आमिर खान (Amir Khan) अपनी फिल्मों में किसी तरह का कोई समझौता करना पसंद नहीं करते हैं, ऐसे में अब उनके बेटे ने भी कुछ ऐसा बताया है, जिसे सुनकर किसी के भी होश उड़ सकते हैं, इन दिनों उनके बेटे जुनैद खान (Junaid Khan) अपनी अपकमिंग फिल्म 'लवयापा' (Lavayapa) को लेकर सुर्खियों में हैं, और अपनी इसी फिल्म की रिलीज से पहले जुनैद खान (Junaid Khan) ने उन दो फिल्मों का भी जिक्र किया, जिनसे उन्हें बाहर निकाल दिया गया था, और आपको जानकर हैरानी होगी कि ये दोनों ही फिल्में उनके पिता आमिर खान (Amir Khan) के प्रोडक्शन हाउस की थीं. Also Read - 'Aamir Khan का बेटा न होता तो..' Junaid Khan ने पहली बार नेपोटिज्म पर तोड़ी चुप्पी अमिर (Amir Khan) के लाडले जुनैद (Junaid Khan) ने विक्की लालवानी (Vicky Lalwani) के साथ यूट्यूब चैनल (Youtube) पर बात करते हुए अपने इन अनुभवों को साझा किया. जुनैद (Junaid) ने बताया कि कभी बजट की वजह से तो कभी रोल में फिट न होने के कारण उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. जुनैद (Junaid) ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि उन्होंने अपनी सौतेली मां किरण राव (Kiran Rao) के साथ भी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) में ऑडिशन दिया था. उन्होंने कहा, 'मैंने और किरण ने लाल सिंह चड्ढा के लिए 'मां-बेटे' के रोल के लिए ऑडिशन दिया था, और हम दोनों ने फिल्म के 7-8 सीन की 4 दिनों तक शूटिंग भी की थी, जिसका शूट लगभग 20 मिनट का था. उन्होंने आगे बताया कि वो शूट मेरे लिए एक टेस्ट की तरह था. पापा ये देखना चाहते थे कि मैं चीजों को कैसे टैकल करता हूं, लेकिन लास्ट में मैं टेस्ट हार गया, क्योंकि फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' का बजट काफी बड़ा था, जो एक नौसिखिए के साथ नहीं की जा सकती थी. Also Read - Sridevi की बेटी संग रोमांस करेंगे Aamir Khan के बेटे, इस दिन थिएटर में धमाल मचाएगी फिल्म जुनैद ने 'लाल सिंह चड्ढा' से बाहर होने बाद पिछले साल रिलीज हुई फिल्म 'लापता लेडीज' के लिए भी ऑडिशन दिया था. जुनैद इस फिल्म में लीड रोल के लिए ऑडिशन देने पहुंचे थे, लेकिन उनकी सौतेली मां किरण राव ने उनकी जगह स्पर्श श्रीवास्तव को सिलेक्ट किया. जुनैद ने कहा, 'किरण का कहना था कि स्पर्श 'लापता लेडीज' में लीड रोल के लिए ज्यादा बेहतर हैं और वो अपनी जगह बिल्कुल ठीक भी थीं.' Also Read - Today Entertainment News: 'खेल खेल में' के ट्रेलर की रिलीज डेट आउट, सलमान हाउस फायरिंग केस में नया अपडेट None
Popular Tags:
Share This Post:
What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- January 6, 2025
-
- January 6, 2025
-
- January 6, 2025
Featured News
Latest From This Week
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.