Shahid Kapoor Met Female Fane: बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म देवा को लेकर काफी ज्यादा सुर्खियों में हैं. उनकी फिल्म का मजेदार टीजर रिलीज हो गया है, जिसे देख हर कोई हैरान है. टीजर में शाहिद कपूर का सनकी अंदाज देखने के लिए मिला है, लेकिन रियल लाइफ में शाहिद कपूर एक दम अलग है. वह अपने फैंस के बीच अपनी इंप्रेसिव स्माइल के लिए काफी ज्यादा पॉपुलर है और अब उन्होंने एक बार फिर अपने फैंस को खुश कर दिया है. एक्टर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी फैंस से कुछ इस तरह मुलाकात करते हैं, जिसे देख हर कोई हैरान है. Also Read - Deva Teaser: धांसू एक्शन संग तड़ातड़ चली गोलियां, 'देवा' बन Shahid Kapoor ने दिखाया खतरनाक अंदाज दरअसल, शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने अपनी फिल्म देवा (Deva) का टीजर धमाकेदार अंदाज में रिलीज हुआ. इसके बाद एक्टर ने प्रोड्यूसर सिद्धार्थ रॉय कपूर से मुलाकात की, जिसके लिए वह उनके घर पहुंचे. यहां से निकलते हुए एक्टर ने अपनी एक फीमेल फैन से मुलाकात की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्टर पहले तो सिद्धार्थ रॉय कपूर के घर के बाहर पोज देते हैं और फिर वह वहां मौजूद अपने फैंस से मिलते हैं. पहले वह कुछ लड़कों के साथ फोटो क्लिक करवाते हैं. आखिर में उनसे मिलने एक महिला आगे आती हैं. इस दौरान वह महिला से हाथ मिलाते हैं और उनसे मिलते हुए शाहिद ने अपने चेहरे पर एक लंबी स्माइल रखी, जो वीडियो में साफ नजर आ रही है. एक्टर के इसी अंदाज के फैंस इंप्रेस हो गए हैं और अब उनकी तारीफ कर रहे हैं. Also Read - Deva के फर्स्ट पोस्टर में Shahid Kapoor का 'एंग्री यंग मैन' लुक देखकर पगलाए फैंस, सामने आई रिलीज डेट देखें वीडियो A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) बता दें कि फिल्म में शाहिद कपूर को शहंशाह के अमिताभ बच्चन की प्रभावशाली इमेज में मॉडर्न ट्विस्ट के साथ पेश किया जाएगा, जिसकी झलक टीजर में देखी जा चुकी है और अब फैंस को ट्रेलर का इंतजार है. देवा धमाकेदार एक्शन के साथ 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इस फिल्म का डायरेक्शन फेमस मलयाली डायरेक्टर रोशन एंड्र्यूज ने किया है और सिद्धार्थ रॉय कपूर फिल्म के प्रोड्यूसर है. ऐसी ही एंटरटेनमेंट (Entertainment News) की लेटेस्ट खबरों के लिए बॉलीवुडलाइफ के साथ बने रहिए. Also Read - Chhava के बाद बदली Shahid Kapoor की Deva की रिलीज डेट, अब इस दिन बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाएगी फिल्म None
Popular Tags:
Share This Post:
What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- January 6, 2025
-
- January 6, 2025
-
- January 6, 2025
Featured News
Latest From This Week
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.