HI

मैटरनिटी ब्रेक के बाद धांसू वापसी करेंगी Deepika Padukone, कर ली बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ रुपए छापने की तैयारी

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने इस समय फिल्मों से दूरी बना हुई है. दीपिका पादुकोण इस समय अपनी बेटी दुआ की देखभाल में लगी हुई हैं. इस दौरान दीपिका पादुकोण ने अपनी फिल्म सिंघम रिटर्न्स का भी प्रमोशन नहीं किया था. इसी बीच दीपिका पादुकोण को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. ताजा मिल रही जानकारी की मानें तो महीनों तक सेट से गायब रहने के बाद दीपिका पादुकोण फिर से बॉक्स ऑफिस पर वापसी की तैयारी कर रही हैं. हाल ही में दीपिका पादुकोण अपने काम पर लौटने की फिराक में हैं. रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि दीपिका पादुकोण ने फिल्म 2898 की शूटिंग शुरू करने वाली हैं. इस समय सोशल मीडिया पर दीपिका पादुकोण का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दीपिका पादुकोण कल्की 2898 पार्ट 2 के लुक में नजर आ रही हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए कल्की के मेकर्स ने लिखा, सी यू सून... दीपिका पादुकोण को लेकर किए गए इस कमेंट को द्ककर फैंस के बीच खलबली मच गई है. फैंस ये बात जानकर काफी उत्साहित हो गए हैं कि दीपिका पादुकोण ने एक बार फिर से काम की तरफ रुख करने वाली हैं. फैंस लंबे समय से दीपिका पादुकोण को मिस कर रहे थे. मां बनने के बाद तो जैसे दीपिका पादुकोण गायब ही हो गई थीं. Also Read - इन 6 विवादों में बुरी तरह फंसी थीं Deepika Padukone, लोगों ने खूब उड़ाई थी धज्जियां A post shared by Kalki 2898 - AD (@kalki2898ad) हाल ही में दीपिका पादुकोण ने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया था. इससे पहले दीपिका पादुकोण को दलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में देखा गया था. कभी कभी दीपिका पादुकोण को उनकी बेटी के साथ भी स्पॉट किया जाता है. कुल मिलाकर देखा जाए तो दीपिका पादुकोण इस समय अपन पर्सनल लाइफ में काफी व्यस्त चल रही हैं. दीपिका पादुकोण के पास अब तक भी काम के लिए समय नहीं था. हालांकि अब दीपिका पादुकोण ने फिर से अपनी जिंदगी को पटरी पर लाने का फैसला कर लिया है. अब दीपिका पादुकोण का ये वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. लोग दीपिका पादुकोण के लुक की तारीफ कर रहे हैं. ऐसी ही एंटरटेनमेंट (Entertainment News) की लेटेस्ट खबरों के लिए बॉलीवुडलाइफ के साथ बने रहिए. Also Read - Deepika Padukone ने बेटी Dua की परवरिश के लिया एक्ट्रिंग से ब्रेक, एक्ट्रेस बोलीं- 'नैनी को नहीं सौंप सकती...' None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.